img-fluid

इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर रोड पर दुकान में लगी आग

October 26, 2023

इंदौर (Indore)। रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) के सामने आज शाम सात बजे के करीब एक तीन मजिला सुपरमार्केट (three storey supermarket) में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग के कारण क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया था । मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने डेढ़ लाख लीटर पानी की मदद से आग पर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह काबू पा लिया था।


दमकल सूत्रों ने बताया कि रणजीत हनुमान की मंदिर के सामने अरुण कुमार सोनगरा की तीन 3 मजिला बिल्डिंग है। जिसके निचले हिस्से में श्याम सागर सुपरमार्केट है। सर सर्किट के कारण आग लगी और कुछ ही देर में आज ने नीचे से ऊपर तक के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आप इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे दूर तक दिखाई दे रही थी। इस अग्नि कांड में दुकान के निचले हिस्से में रखा प्लास्टिक का सामान आदि आग की भेंट चढ़ गया। दमकल कर्मियों ने आग पर तत्काल काबू पा लिया था वरना पास की कुछ अन्य दुकानें भी चपेट में आ जाती । उधर विद्युत विभाग ने अग्निकांड के दौरान क्षेत्र की विद्युत सप्लाई भी बंद कर दी थी जिसके कारण काफी देर तक इलाका अंधेरे में डूबा रहा।

Share:

प्रदेश के चर्चित ठाकरे हत्त्याकांड के आरोपी कोर्ट मे हुए हाजिर

Thu Oct 26 , 2023
भोपाल। आज उच्च न्यायालय (high Court) मे सुनवाई के दौरान प्रदेश के बहु चर्चित संजय ठाकरे हत्त्या कांड (Much talked about Sanjay Thackeray murder case) के मुल्जिम किशोर पटेल सरपंच पति, कमलेश वर्मा, सोनू, राहुल चौधरी, राजकुमार चौहान, कमल पटेल, वीरेंद्र चौधरी, विनय पांडे, राहुल मिशाल, व्यक्तिगत रूप से प्रशासनिक न्यायमूर्ति एस ए धर्माधिकारी एवम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved