इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र में आज सुबह एक पूजन सामग्री की दुकान में लगी आग के कारण बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर फंसे एक ही परिवार के चार सदस्यों को दमकल कर्मियों ने लेडर की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा। सभी धुएं में फंस गए थे। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है।
फूटी कोठी के सामने द्वारकापुरी मेन रोड पर संदीप पोरवाल की सांवलिया पूजन सामग्री की दुकान में चूहों ने बिजली के तार काट दिए थे, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखी पूजन सामग्री जल गई। बताया जा रहा है कि दुकानदार का परिवार इस बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर रहता है। आग लगने की वजह से चारों तरफ धुआं फैल गया था और लोगों का दम घुटने लगा था। फायरकर्मियों ने सीडी लगाकर दुकानदार संदीप, उसकी पत्नी रेणुका, 3 वर्षीय पुत्री निशा,पांच वर्षीय बेटे रेविस को बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा। आग में लाखों की पूजन सामग्री जली है। फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना के कारण क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी। उधर से प्रभातफेरी में शामिल लोग भी मौके पहुंच गए थे। एक अन्य घटना रात को देवास नाका स्थित बापू गांधी नगर के पास हुई। यहां एक पुराने मकान में आग लग गई। हालांकि घटनास्थल पर कोई नहीं मिला। लोगों का कहना है कि वर्षों से यह मकान बंद पड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved