img-fluid

MP में चलती ट्रेन में लगी आग, जान बचाने के लिए कूदे लोग, यात्रियों में मची भगदड़

October 27, 2024

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार शाम एक चलती ट्रेन में आग लग गई। आग लगने के बाद अपनी जान बचाने के लिए कई यात्री ट्रेन (Train) से कूद पड़े। फिलहाल हादसे में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौके पर बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 5:20 बजे ट्रेन संख्‍या 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर-रतलाम डेमू ट्रेन में आग लगी है। जब इस ट्रेन में आग लगी तो ये इंदौर से रतलाम जा रही थी।

बताया जा रहा है कि रुनिजा और नौगांव के बीच अचानक ट्रेन से धुंआ निकलने लगा और आग लग गई। दिवाली का समय होने के चलते ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। लोगों को ट्रेन में आग लगने का पता चला तो उनमें भगदड़ मच गई। कुछ लोग तो चलती ट्रेन से कूद पड़े, उन्हें मामूली चोटें आई हैं। धुंआ निकलने के बाद ट्रेन चालक ने ट्रेन रोक दी।


इस बारे में नजदीकी स्टेशन और दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर फायर विभाग के लोगों ने आग पर काबू पाया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार हादसे में फिलहाल जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद स्‍थानीय किसानों ने अपनी मोटरपंप और पाइप का इस्तेमाल कर आग को बुझाने का प्रयास किया। जिससे आग ने विकराल रूप नहीं लिया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रियों को सुरक्षित स्टेशन तक पहुंचाया जा रहा है। हालत पूरी तरह काबू में हैं।

Share:

विजयपुर उपचुनाव को लेकर जीतू पटवारी ने दिया बड़ा बयान

Sun Oct 27 , 2024
विजयपुर: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election in Madhya Pradesh) को लेकर भी हलचल तेज हो गई है. विजयपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महल और झोपड़ी के बीच चुनाव हो रहा है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved