खंडवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa District) में मशाल यात्रा (Torch Tour) जुलूस के दौरान आग भड़क गई थी. इस हादसे में 30 लोग झुलस (Burnt) गए थे. अब इस मामले में ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग करने और लापरवाही पर आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हिंदूवादी नेता सहित 18 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
खंडवा में गुरुवार रात को राष्ट्रभक्त वीर युवामंच के आयोजक अशोक पालीवाल और संयोजक संकेत जोशी, उनके सहयोगियों ने बड़ाबम इलाके में एक आयोजन किया था. उसके बाद मशाल जुलूस बड़ा बम से घंटाघर तक निकाला गया था. इसकी अनुमति अनुविभागीय अधिकारी खंडवा से ली गई थी. मशाल जूलूस में लगभग 600 से 700 महिला, पुरूष, बच्चे और कार्यकर्ता शामिल हुए थे. मशाल जुलूस खत्म होने के बाद आयोजकों ने मशाल बुझाने का इंतजाम नहीं किया था.
इस बीच जुलूस में शामिल लोग बेतरतीब तरीके से जलती माशालों को फेंकने लगा. फेंकी गई मशालों में भरे ज्वलनशील पदार्थ में अचानक आग भड़क गई. इस हादसे में मशाल यात्रा जुलूस में शामिल 25-30 लोग बुरी तरह झुलस गए, उसमें से 16 महिला, पुरूष और बच्चों का इलाज जिला अस्पताल खंडवा में किया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved