img-fluid

बिजली ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग से लगी आग, 15 मिनट तक उठती रही लपटें

  • April 08, 2025

    इंदौर। आज सुबह 9 बजे अटल द्वार के समीप ट्रांसफार्मर की केबल में शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग पकड़ ली और देखते ही देखते 10 से 15 फीट ऊंची लपटें निकलने लगीं। वहीं बिजली इंजीनियर व कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे। अटल द्वार से जंजीरवाला चौराहा के बीच बिजली के ट्रांसफार्मर में सुबह स्पार्किंग के चलते आग लग गई, जिससे केबल, ट्रांसफार्मर के ऑइल से भी आग को भभकने में मदद मिल गई। तकरीबन 20 से 25 मिनट तक ट्रांसफार्मर से आग की ऊंची लपटें निकलती रहीं। पटाखे जैसी आवाज भी प्रत्यक्षदर्शियों को सुनाई दी।

    लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और बिजली इंजीनियर कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। कार्यपालन यंत्री विनयप्रताप सिंह ने बताया कि मालवा मिल झोन के अंतर्गत यह घटना हुई। प्रभारी इंजीनियर मुदित सिंगल को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही नए ट्रांसफार्मर और केबल की व्यवस्था की जाए। दोपहर तक व्यवस्था को दुरुस्त करने का टारगेट बिजली इंजीनियरों ने रखा है।


    सुबह 9 बजे के बाद क्षेत्र में बत्ती गुल होने से अंधेरा हो गया। कुछ क्षेत्रों में डबल सप्लाई के माध्यम से बिजली व्यवस्था दुरुस्त की गई है। तकरीबन 2000 लोगों के यहां अंधेरा रहा। ट्रांसफार्मर के पीछे की ओर अतिक्रमण किया हुआ है। यहां पर छोटी-छोटी दुकानें बनी हुई हैं। वहीं यहां पर छोटे गैस सिलेंडर की दुकान भी है। फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना भी हो सकती थी।

    Share:

    पहली बार अप्रैल के पहले सप्ताह में ही इन्दौर में पारा 40 डिग्री के पार

    Tue Apr 8 , 2025
    इंदौर। शहर में सूरज आग बरसा रहा है। इंदौर के इतिहास में संभवत: पहली बार अप्रैल के पहले सप्ताह में ही दिन का पारा 40 डिग्री के आगे निकल गया है। कल दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रहा। इसने पिछले साल अप्रैल के सर्वाधिक तापमान का रिकार्ड भी तोड़ दिया। मौसम विभाग के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved