अनूपपुर। जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक (Amarkantak) में जैन मंदिर (Jain Temple) के समीप स्थित दुकानों में बीती रात करीब 10:30 बजे भीषण आगजनी (Arson) की घटना में 12 दुकानें (Shops) जलकर खाक हो गईं। यह घटना जैन मंदिर के पास क्षेत्र की है, जहां प्लास्टिक बैग और कॉस्मेटिक से संबंधित दुकानें थीं।
आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दुकानें पूरी तरह जल गईं। जैन मंदिर के पास स्थित 12 दुकानों में अज्ञात कारणों से सोमवार की रात्रि लगभग 11:00 बजे आग लग गई जो की लगभग 5 घंटे तक सुलगती रही जिसके कारण जैन मंदिर परिसर में स्थित 12 दुकान जिनमें प्रसाद सहित अन्य दुकानें शामिल थी जल करके पूरी तरह से खाक हो गईं।
अमरकंटक नगर पालिका के पास दो दमकल वाहन हैं, जिनमें से एक वाहन मौके पर पहुंचने के पहले ही बिगड़ गया। वहीं दूसरा वहां ही मौके पर आग बुझाने का काम कर पाया। आज इतनी भीषण थी कि सिर्फ एकदम कल वहां से इस पर काबू बना संभव नहीं हो पाया जिसके कारण यह आग पूरी तरह से फैल गई और आसपास लगे हुए 12 दुकान इसकी जद में आने से पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।
रात्रि लगभग 3:30 बजे घटना की सूचना मिलने पर अनूपपुर से दूसरा दमकल वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन सब कुछ जलकर खाक हो गया था और स्थानीय व्यापारियों ने आक्रोशित होकर वहां को मौके से वापस लौटा दिया व्यापारियों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन त्वरित कोई सहायता उपलब्ध नहीं कर पाए जिसके कारण व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान का सामना करना पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved