img-fluid

भोपाल के विंध्याचल भवन में लगी आग, यहां है कई सरकारी विभागों के ऑफिस

  • March 20, 2025

    भोपाल: भोपाल (Bhopal) में मंत्रालय स्थित विंध्याचल भवन (Vindhyachal Bhawan) में दोपहर के बाद अचानक से आग लग गई, बताया जा रहा है कि विंध्याचल भवन के सेकंड प्लोर पर घुमक्कड़ में बेल्डिंग का काम चल रहा था, इस दौरान ही यहां अचानक से आग लग गई. मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में फॉयरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान करीब 15 से 20 मिनट तक यहां आग लगी रही, विंध्याचल भवन में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी यहां आग लग चुकी है, उस दौरान भी यहां कई दस्तावेजों के जलने की बात सामने आई थी.

    विंध्याचल भवन में आग लगने की जानकारी तुरंत ही भोपाल फॉयर ब्रिगेड को दी गई थी, जहां दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि यहां किसी तरह की हानि होने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन बिल्डिंग में आग लगने के बाद तेज धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया था.


    जानकारी के मुताबिक विंध्याचल भवन में बने घुमक्कड़ विभाग में रिनोवेशन का काम चल रहा है, इसी दौरान किसी तरह के शॉर्टसर्किट से आग लगने की बात की आशंका जताई जा रही है. हालांकि आग लगने का स्पष्ट कारण अब तक समझ नहीं आया है. बता दें कि विंध्याचल भवन मंत्रालय में हैं, जिसमें कई बड़े सरकारी विभागों के ऑफिस खुले हुए हैं और कई सीनियर अधिकारी भी इस बिल्डिंग बैठते हैं, ऐसे में तुरंत ही फॉयर ब्रिगेड की टीम एक्टिव हो गई थी.

    बता दें कि दो साल पहले विंध्याचल भवन से लगी हुई मध्य प्रदेश सरकार की दूसरी सबसे बड़ी बिल्डिंग सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिस पर करीब 20 घंटे बात काबू पाया जा सका था. इस दौरान आग आदिम जाति विभाग के विभाग के ऑफिस से शुरू होकर भवन के पांचवीं और छठवीं मंजिल तक पहुंच गई थी, जहां बाद में एयरफोर्स और सेना की मदद से आग पर काबू पाया गया था.

    Share:

    माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात

    Thu Mar 20 , 2025
    मुंबई । माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Microsoft co-founder Bill Gates) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) से मुलाकात की (Met) । महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने इसकी जानकारी दी। सीएमओ ने दोनों की मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी जारी की, जिनमें वे एक-दूसरे के साथ बातचीत करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved