इंदौर। इंदौर की शान की सवारी कही जाने वाली आई-बस में आज शाम सत्यसाई चौराहे पर आग लग गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। बस स्टॉप से निकली ही थी कि धुआं निकलता नजर आने पर बस के ड्राइवर कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी यात्रियों को बस के बाहर निकाला। कुछ ही मिनटों में बस धूं धूं करते हुए जलने लगी। अगर थोड़ी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर दमकल की टीमें आग बुझाने पहुंची। लेकिन तेजी से फैली आग ने 1 करोड़ की बस को खाक कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एआईसीटीएसएल की आई-बस क्रमांक MP-09-PA-0204 आज शाम करीब 4.45 बजे विजय नगर से सत्यसाईं चौराहे पर स्थित बस स्टॉप पर पहुंची। यहां सवारियों को उतारने और बैठाने के बाद बस निरंजनपुर की और कुछ मीटर आगे बढ़ी ही थी कि बस के ड्राइवर ताराचंद शर्मा को इंजन में से धुआं निकलता नजर आया। इस पर उसने तुरंत बस को सिग्नल के पहले ही कॉरिडोर में रोकते हुए दरवाजे खोले और सभी सवारियों को बाहर निकलने को कहा। स्टॉप पर मौजूद इलेक्ट्रिशियन शिवम वर्मा ने भी यात्रियों की मदद की। सभी बाहर निकले और देखते ही देखते बस में आग लग गई। कुछ ही देर में तेज लपटें उठने लगी। इस पर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
1 करोड़ की हाईटेक बस में कैसे लगी आग –
घटना की सूचना मिलने पर एआईसीटीएसएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया है कि बस अशोक लीलैंड कंपनी की है और 2019 में ही इसे खरीदा था। सीएनजी चलित होने के साथ ही यह बहुत ही हाईटेक टेक्नोलॉजी पर बनी है। ऐसे में आग कैसे लगी यह बड़ा सवाल है। प्रबंधन के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है, इसकी विस्तृत जांच करवाई जाएगी।
सवा घंटे बंद रहा बसों का संचालन, परेशान हुए यात्री –
बस में आग लगने की घटना के तुरंत बाद बीआरटीएस में चलने वाली सभी बसों का संचालन रोक दिया गया। सभी बसों को नजदीकी स्टॉप्स पर रोकते हुए यात्रियों को उतार दिया गया था। आग पर काबू पाने के बाद क्रेन की मदद से जली हुई बस को खींचकर निरंजनपुर डिपो ले जाया गया। इसके बाद शाम करीब 6 बजे दोबारा बसों को शुरू किया गया। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं –
उल्लेखनीय है कि आई-बस में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है। करीब चार साल पहले निरंजनपुर में और करीब छह साल पहले होलकर साइंस कॉलेज के सामने बसों में आग लग चुकी हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना बस के बस स्टॉप से निकलने के कुछ सेकंड बाद ही घटी। अगर घटना बस स्टॉप पर ही घटी होती तो पूरा बस स्टॉप भी जलकर खाक हो जाता, और यहां मौजूद यात्रियों की जान को भी खतरा हो सकता था।
इंदौर के सत्य साईं चौराहे पर आई बस में लगी आग, सूचना के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर रवाना हुई। AICTSL पीआरओ ने बताया कोई जनहानि नहीं, धुआं दिखते ही बस की गई थी खाली। pic.twitter.com/QyAcd5d1tQ
— Agniban (@DAgniban) November 10, 2022
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved