इन्दौर (Indore)। नेमावर रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के ढेर में लगी भीषण आग को बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। इसके अलावा भांगिया के कचरा प्लांट तथा 2 अन्य जगह पर आग लगी। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे नेमावर रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड कचरे के ढेर में आग लग गई और देखते-देखते आग तेजी से काफी बड़े हिस्से में फैल गई। आग बुझाने का काम अभी चल रहा है। गौरतलब है कि एक माह में ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगने की दूसरी घटना है।
उधर भांगिया कचरा प्लांट में देर रात आग लगने की घटना हुई, लेकिन उस पर तत्काल काबू पा लिया गया। इसी प्रकार अरविंदो हॉस्पिटल के सामने संकेश्वरी सिटी नंदनवेला अपार्टमेंट के एक फ्लैट में भी आग लगने की घटना हुई। यहां इलेक्ट्रिक सर्किट के कारण कमरे में आग लगी, जिसका धुंआ मल्टी में फैल गया था और रहवासी हड़बड़ाहट में बाहर आ गए थे। खातीवाला टैंक में भी एक ट्रांसफार्मर में आग लगी, जिसे मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने डीसीपी फाम के माध्यम से बुझाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved