• img-fluid

    फीफा वर्ल्ड कप के स्टेडियम के पास लगी भीषण आग

  • November 26, 2022

    नई दिल्ली: कतर में आयोजित (held in Qatar) हो रहा फीफा वर्ल्ड कप (fifa world cup) शुरुआत से ही विवादों है. अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने कि लिए कतर पहुंच फैंस के लिए मुश्किलें शनिवार को और बढ़ गई. मेजबानी करने वाले शहरों में शामिल लुसेल के केताफैन आइलैंड (Lusell’s Ketafan Island) के पास बने फैन विलेज में आग लग गई. यह आग काफी बढ़ गई थी लेकिन बाद में दमकल विभाग (fire department) ने वहां पहुंचकर उसे काबू करना शुरू कर दिया.

    यह आग किसी आधी-अधूरी बिल्डिंग में लगी. आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है. लुसेल को मेजबानी के लायक बनाने के लिए कतर ने काफी पैसा पानी की तरह बहाया है. इसका असर भी देखने को मिलता है. हालांकि इस आग ने मेजबान देश के लिए जरूर परेशानी खड़ी कर दी है.


    लुसेल में टूर्नामेंट के कई मुकाबले खेले जा रहे हैं. शनिवार देर रात को वहां अर्जेंटीना और मैक्सिको के बीच मुकाबला खेला गया था. वहीं कतर के इंटीरियर मंत्रालय के मुताबिक दोपहर के समय आग शुरू हुई थी. आग जिस जगह लगी वह लुसेल स्टेडियम से 3.5 किमी दूर है. कुछ देर बाद पूरा आसमान काले धुएं से भर गया. शहर के हर कोने से यह बादल नजर आ रहे थे. इसके बाद ऑथोरिटी ने सिविल डिफेंस को वहां भेजा जिन्होंने आग पर काबू किया. इस वाक्ये में किसी के चोट लगने की खबर नहीं है.

    कतर ने फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए सबसे ज्यादा पैसा लुसेल शहर पर ही खर्च किया है. यहां कई आधुनिक चीजें बनाई गई. लुसेल पर कम से कम 2700 अरब रुपए 72 वर्ग किमी के दायरे में स्टेडियम, चार आईलैंड, शॉपिंग मॉल, अस्पताल, जू, दो गोल्फ कोर्स और ढाई लाख लोगों के लिए घर बनाए गए हैं. 18 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी लुसेल में ही खेला जाता है.

     

    Share:

    बाबा रामदेव ने महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, अब उठी देश से माफी मांगने की मांग

    Sat Nov 26 , 2022
    नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव (yoga guru swami ramdev) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, पुणे में आयोजित एक योग शिविर (Yoga camp organized in Pune) के दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में भी अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved