img-fluid

Update.. दिल्ली के मुंडका में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, 27 लोगों की मौत

May 14, 2022

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station) के पास आज शाम एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत (three storey commercial building) में लगी विकराल आग (raging fire) से इमारत से अब तक कुल 27 शव बरामद (27 bodies recovered) किए गए हैं. वहीं 50 लोगों को बचाया गया है. ये जानकारी दिल्ली डिप्टी फायर चीफ सुनील चौधरी (Deputy Fire Chief Sunil Choudhary) ने दी. वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि मंजिला व्यावसायिक इमारत में कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं. पुलिस ने कम्पनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में लिया है।


मुंडका इलाके में आग लगने की वजह से अधिकारिक तौर पर 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. ये जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी. जैन ने कहा कि, “बहुत दी दुखद घटना हुई है. सारी बिल्डिंग जल चुकी है. 27 लोगों की डेथ हुई है. सेकेंड फ्लोर से सारी बॉडी मिली हैं. 8 लोग घायल थे. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. ऊपर काफी ज्यादा हीट है, कल पूरा ठंडा होने के बाद फिर से सर्च अभियान चलेगा।”

मौके पर स्थानीय पुलिस बल और दमकल के अधिकारी देर रात तक मौजूद हैं. बता दें कि व्यावसायिक इमारत सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का ऑफिस है।

वहीं, पीएम मोदी ने दिल्ली की आग में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि एनडीआरएफ को भी राहत और बचाव कार्य ऑपरेशन में लगाया गया है. गृहमंत्री ने घटना दुख जाहिर करते हुए कहाकि दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है. मैं सम्बंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है. NDRF भी वहां शीघ्र पहुंच रही है. लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।

इमारत से 60-70 लोगों को बाहर निकाला
पुलिस ने बताया कि इमारत से 60-70 लोगों को निकाला गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अब भी कुछ लोग अंदर फंसे हुए हैं. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना शाम चार बजकर करीब 40 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. उन्होंने कहा कि एक महिला का शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि इमारत से निकाले गए नौ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों ने कहा कि आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास स्थित इमारत में लगी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और इमारत में फंसे लोगों को खिड़की के शीशे तोड़कर निकाला गया तथा घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समीर शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में कंपनियों के दफ्तर हैं. डीसीपी के मुताबिक, आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माता कंपनी का कार्यालय है।

पुलिस ने कहा कि कंपनी का मालिक पुलिस की हिरासत में है. घटना में एक महिला की मौत हुई है और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि दमकल कर्मी मौके पर हैं और स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं।

Share:

“कई राज्यों में युवा नेताओं को नहीं मिल रहा मौका, राहुल गांधी से हैं उम्मीदें : हार्दिक पटेल

Sat May 14 , 2022
नई दिल्ली। गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने पिछले कुछ दिनों में यह साफ कर दिया है कि पार्टी और उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि बीजेपी (BJP) में शामिल होने की अटकलों को उन्होंने हर बार खारिज कर दिया है। शुक्रवार को हार्दिक ने कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved