img-fluid

नौसेना के विमान वाहक पोत INS विक्रमादित्य में लगी आग, जांच के आदेश

July 21, 2022

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (Indian Navy) के विमान वाहक पोत (carrier ship) आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) में आग की घटना सामने आई है. आईएनएस विक्रमादित्य नौसेना बेस कारवार से सामान्य समुद्री ट्रायल पर था तभी आग (Fire reported) की घटना सामने आई. हालांकि जहाज पर सवार चालक दल के सदस्यों ने आसानी से आग पर क़ाबू पा लिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ़ इन्क्वायरी (board of inquiry) के ऑर्डर दे दिए गए हैं।

नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, समुद्र में तय यात्रा के दौरान कारवार के पास आईएनएस विक्रमादित्य में आज आग लग गई. लेकिन चालक दल के सदस्यों ने जहाज पर उपलब्ध प्रणालियों की मदद से आग पर तुरंत नियंत्रण पा लिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बोर्ड ऑफ इन्क्वारी के ऑर्डर दे दिए गए हैं।


40 हजार टन का विशात पोत
इससे पहले आईएनएस विक्रमादित्य में 8 मई 2021 को भी आग लगने की घटना सामने आई थी. उस समय भी जहाज में सवार क्रू मेंबर ने उपलब्ध संसाधनों की बदौलत आग पर काबू पा लिया था. आईएनएस विक्रमादित्य भारत का कुछ समय पहले तक एकमात्र विमान वाहक पोत था। आईएनएस विक्रमादित्य 20 स्टोरी वाला 284 मीटर लंबा और 60 मीटर ऊंचा विमानवाहक पोत है. 40 हजार टन का यह पोत भारतीय नौसेना काा सबसे बड़ा और सबसे भारी पोत है. आईएनएस विक्रमादित्य को 2014 में रूस से 2.3 अरब डॉलर में खरीदा गया था. इसका बेस कर्नाटक के करवार तट पर स्थित है।

Share:

उपराष्ट्रपति चुनावः विपक्षी खेमे को झटका देने की कोशिश में BJP, कई सांसदों से संपर्क

Thu Jul 21 , 2022
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) की तरह उपराष्ट्रपति चुनाव (vice president election) में भी भाजपा (BJP) विपक्षी खेमे (opposition camp) को एक और झटका देने की कोशिश में है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा के पास अपना ही पर्याप्त बहुमत है। एनडीए (NDA) के साथ उसकी ताकत और बढ़ जाती है, लेकिन पार्टी विपक्षी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved