img-fluid

इंदौर के शॉपिंग मॉल में लगी आग, करोड़ों के ब्रांडेड कपड़े जलकर खाक

January 15, 2025

इंदौर: इंदौर (Indore) के एक निजी शॉपिंग मॉल (Shopping Malls) में लगी आग से करोड़ों का नुकसान हो गया. बताया जा रहा है कि मॉल में आग रात में ही लग गई थी जो सुबह तक जलती रही. सुबह जब कर्मचारियों ने मॉल खोला तब आग लगने की बात सामने आई, जिसके बाद आनन-फानन में फॉयर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी गई, जब तक दमकल ने आग पर काबू पाया तब तक करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका था. बताया जा रहा है कि जब मॉल में आग लगी थी तब भी वहां कर्मचारी थे, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं गया, जिससे इतना बड़ा नुकसान हो गया.

दरअसल, इंदौर के एबी रोड स्थित हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल में मंगलवार की रात में आग लगी थी, बताया जा रहा है कि यह आग मॉल में खुले ब्रांडेड कपड़ों के एक शोरूम में लगी थी, लेकिन इस तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया. लेकिन जब सुबह यह आग बुझी तो बताया गया कि करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत के ब्रांडेड कपड़े जलकर खाक हो गए हैं, कर्मचारियों ने बताया कि एक दिन पहले ही मॉल में 30 लाख रुपए के कपड़ों का नया कलेक्शन आया था, वह भी जलकर खाक हो गया. ऐसे में मॉल और शोरूम के मालिक को बड़ा नुकसान हुआ है.


मॉल के कर्मचारी जब सुबह सफाई के लिए पहुंचे तो उन्होंने तेज धुआं देखा, जिसकी जानकारी तुरंत ही मॉल के मैनेजर और फायर ब्रिगेड दी गई. दमकल की कई गाड़ियां एक साथ पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया. लेकिन धुआं ज्यादा होने की वजह से दमकल के कर्मचारी अंदर नहीं जा पा रहे थे, ऐसे में पहले धुआं निकालने के लिए शोरूम के कांच तोड़े गए और उसके बाद पानी अंदर भेजा गया. जहां करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था.

आग लगने का स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मॉल में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से ही लगी थी. इसके अलावा बताया जा रहा है कि मॉल में आग बुझाने के लिए लगा फायर सिस्टम भी ठीक से काम नहीं कर रहा था, यानि मॉल का फायर सुरक्षा सिस्टम पूरी तरह से खराब साबित हुआ. हालांकि मॉल में आग लगने की वजह की जांच की जाएगी.

Share:

Now 'politics' on 90 hours work week, Congress said- Nehru, Ambedkar used to say this...

Wed Jan 15 , 2025
New Delhi: The debate on 90 hours work is going on in the country. Bigwigs from all sectors including Bollywood, business have strongly criticized the statement of L&T Chairman SN Subramanian, a big company in the engineering and construction sector, in which he advocated working 90 hours a week. Now this issue has become a […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved