img-fluid

शहर में होजियरी दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

September 24, 2021

  • अवंतिका नगर में तडक़े अग्निकांड फर्नीचर सहित तीन दुकानें जलीं

इन्दौर। कल रात से आज सुबह तक शहर (City) के अलग-अलग क्षेत्रों में आग (fire)  लगने की दो बड़ी घटनाएं हुईं। इनमें 6 दुकानें (shops) आग की भेंट चढ़ गईं, जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना कल रात पौने दो बजे के करीब हुई। कृष्णपुरा के पास रिवर साइड रोड ( river side road) स्थित सैफुद्दीन पिता हातिम अली की होजियरी की दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। ऊपर के हिस्से में बनी दो अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। दमकलकमियों ने 5 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लाखों का माल जला है।


इसी तरह आज सुबह 5 बजे के करीब स्कीम 51 स्थित अवंतिका नगर ( avantika nagar) में धीरज पिता सीताराम की हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई, जिसने पास ही लगी ओंकार की फर्नीचर की दुकान और अजय राधेश्याम वर्मा की साइकिल दुकान को भी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे फायर एसपी आरएस निगवाल ने बताया कि आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। यदि समय पर काबू नहीं पाया जाता तो आग पास की अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लेती। 60 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Share:

वैक्सीन का बूस्टर शॉट: अमेरिका में मिली अनुमति, छह महीने पहले टीकाकरण पूरा कर चुके लोगों को मिलेगा तीसरा डोज

Fri Sep 24 , 2021
वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना के खिलाफ बूस्टर शॉट को लेकर छिड़ी बहस के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए इसकी अनुमति दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, 65 की उम्र पार कर चुके या फिर अस्पतालों में तैनात 54 से 65 वर्ष के लोगों को यह बूस्टर डोज दी जाएगी। अमेरिका के फूड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved