नई दिल्ली। दिल्ली में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बुद्ध विहार इलाके में स्थित एक घर में शनिवार सुबह करीब छह बजे आग लग गई। घटना में दमकल कर्मियों समेत करीब तीन-चार लोग झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि मौके पर फिलहाल दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद हैं।
At around 6 this morning, a fire broke out at a house in Delhi’s Budh Vihar area. About 3-4 people hospitalized with burn injuries including fire personnel. Five fire tenders at the spot: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) July 3, 2021
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved