मुंबई: मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर एक बड़ा हादसा टल गया. मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर लगी आग की घटना की पुष्टि की है. आग लगने की यह घटना आज सुबह हुई. अधिकारियों का यह भी कहना है कि इस मामले में कोई हताहत नहीं हुआ है.
किसी ऑपरेशन पर असर नहीं
एयरपोर्ट के ऑपरेशनल अधिकारियों ने बताया कि यह आग विमान खींचने वाली गाड़ी में लगी थी. जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया था. इस घटना की जांच के बाद डिटेल्ड जानकारी साझा की जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved