इंदौर। बड़ी भमोरी स्थित उदय काम्प्लेक्स के सामने आज सुबह ट्रांसफार्मर से टूटे तार के कारण एक स्क्रैप और चाय की दुकान में आग लग गई, जिसके कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं बायपास पर चलती गाड़ी में आग लग गई। हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया। आज सुबह 4.00 बजे बड़ी भमोरी स्थित जसवंत पिता ईश्वरदास अरोड़ा की महालक्ष्मी स्क्रैप दुकान में आग लग गई, जिसने पास के एक रेस्टोरेंट को भी चपेट में ले लिया। दमकल सूत्रों ने बताया कि विद्युत मंडल का पास में ही ट्रांसफार्मर है, उसका एक तार टूटकर गिर गया था और उसकी चिंगारी के कारण आग लग गई।
आग से दुकान में रखा फ्रिज, कोल्ड्रिंक, बीड़ी-सिगरेट के अलावा स्क्रैप जला है। इसी प्रकार कनाडिय़ा बायपास पर रात 1.30 बजे देवास की ओर जा रही एक कार से अचानक धुआं निकला और कार देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई। नितिन पिता महेश भदौरिया गाड़ी चला रहा था। उसने तत्काल गाड़ी रोकी और कूदकर जान बचाई, वरना बड़ा हादसा हो जाता। वहीं बेटमा के बीजापुर इलाके में स्थित गणपति लीनो बैग्स प्लास्टिक बारदान की कंपनी में भी आग लगने की घटना हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved