नई दिल्ली: वाहन कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को इस सप्ताह की शुरुआत में एक बड़े झटके का सामना करना पड़ा है. कंपनी के रोहतक स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर (R&D Centre) में सोमवार को अचानक आग लग गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. कंपनी ने खुद ही नियामकों को इसकी जानकारी दी.
अभी नहीं पता चला है आग लगने का कारण
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि दुर्घटना का शिकार हुए दोनों व्यक्ति एक कांट्रैक्ट फर्म के कर्मचारी थे. रोहतक आरएंडडी सेंटर में एक थर्ड पार्टी प्रोजेक्ट कंपनी एक बिल्डिंग में नए लैब के एक्सपैंशन का काम कर रही थी. उसी बिल्डिंग में आग लगने की ये घटना हुई. कंपनी ने कहा कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया. अभी इंवेस्टिगेटिंग अथॉरिटीज के साथ मिलकर आग लगने की घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है.
कंपनी ने दिया ये स्टेटमेंट, जताया दुख
मारुति सुजुकी ने कहा, ‘प्रोजेक्ट कंपनी के एक कांट्रैक्ट फर्म के दो कर्मचारियों की आग लगने की इस घटना में दुर्भाग्य से मौत हो गई. कंपनी ने कहा कि उसे दोनों की मौत का बेहद अफसोस है और वह पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. कंपनी ने बताया कि इसके अलावा किसी अन्य को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना का कंपनी के प्रोडक्शन या ऑपरेशन पर भी कोई असर नहीं हुआ है.
जानकारी सामने आने के बाद भी शेयरों में तेजी
इस घटना से कंपनी के स्टॉक (Maruti Suzuki Share Price) पर भी कोई असर नहीं हुआ है. मामले की जानकारी सामने आने के बाद भी कंपनी शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार कर रही है. सुबह के 10 बजे मारुति सुजुकी का स्टॉक बीएसई (BSE) पर करीब 100 अंक की बढ़त के साथ 7,660 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved