img-fluid

अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी, मरीजों को बाहर निकाला गया

May 14, 2022


अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गुरु नानक हॉस्पिटल में आग लग गई है. घटना के बाद अफरा-तफरी के हालात बन गए. मरीज बाहर नहीं निकल पा रहे थे. आग लगने की वजह हॉस्पिटल के पीछे ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंरागी बताई गई.

जानकारी के मुताबिक, आग इतनी तेजी से भड़की कि किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. मरीजों के बीच चीख-पुकार मच गई. मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है. बताया गया कि दमकल विभाग की टीम आग को बुझाने की कोशिश में जुटी है.

आग लगते ही हॉस्पिटल में अफरा-तफरी
हॉस्पिटल के पीछे लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लगने से हादसा विकराल हो गया. पहले एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगी, फिर दूसरे और देखते ही देखते आग का धुंए पूरे हॉस्पिटल में फैल गया, जिसके कारण मरीजों में अफरा-तफरी मच गई और वह अपने रिश्तेदारों के साथ बाहर सड़क की तरफ भागे.


मरीजों को सांस लेना मुश्किल हो गया था
हॉस्पिटल के अलग-अलग वॉर्ड में बड़ी संख्या में मरीज थे, जो बाहर की तरफ भागे और जाकर सड़कों पर लेट गए. मरीजों के मुताबिक आग के धुएं की वजह से उनका सांस लेना मुश्किल हो गया था, लेकिन उनकी किसी ने मदद नहीं की और वह खुद ही बाहर निकले और अपनी जान बचाई.

मंत्री ने जांच के आदेश दिए
सूचना के बाद दमकल विभाग और कैबिनेट मिनिस्टर हरभजन सिंह पहुंचे. दमकल विभाग की करीब 12 गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. तब तक बिल्डिंग पूरी तरह से जल चुकी थी. कैबिनेट मिनिस्टेट हरभजन सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Share:

शांति तभी कायम होगी जब लोगों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा होगी : सीजेआई एन. वी. रमना

Sat May 14 , 2022
नई दिल्ली । भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) एन. वी. रमना (N. V. Ramana) ने शनिवार को कहा कि शांति (Peace) तभी कायम होगी (Will Prevail), जब लोगों की गरिमा और अधिकारों (When People Dignity and Rights) को मान्यता दी जाएगी (Will be Recognized) और उनकी रक्षा की जाएगी (Will be Protected) । सीजेआई ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved