img-fluid

Fire-Boltt Almighty स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

December 28, 2021

नई दिल्‍ली। Fire-Boltt Almighty स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह एक प्रीमियम वियरेबल है, जो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। वॉच में Google और Siri voice असिस्टेंट सपोर्ट भी है। यह स्मार्टवॉच 360 हेल्थ क्रंट्रोल के साथ आती है जिसमें कई सारे सेंसर शामिल हैं। इन सेंसर्स की मदद से यह ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल (SpO2), हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर आदि को ट्रैक करती है। फायर बोल्ट ऑलमाइटी में पानी और पसीने से बचाव के लिए IP67 रेटिंग है। वॉच में 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर भी दिया गया है।

Fire-Boltt Almighty स्‍मार्टवाच कीमत व उपलब्‍धता
कंपनी की प्रेस रिलीज के अनुसार Fire-Boltt Almighty की कीमत 14,999 रुपये है। इसे Flipkart पर लिस्ट किया गया है और जल्द ही यह दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि फिलहाल स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और इसे “Coming Soon” लिखा गया है। Fire-Boltt ने गैजेट्स 360 को बताया कि यह कंपनी का लेटेस्ट वियरेबल है जो फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है और कुछ दिनों बाद इस कीमत को बदल दिया जाएगा। यह स्मार्टवॉच 6 कलर ऑप्शन्स में आती है जो हैं- ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, ब्लैक/ब्राउन, मैटे ब्लैक और ओरेंज।



Fire-Boltt Almighty स्‍मार्टवाच फीचर्स
Fire-Boltt Almighty में 1.4 इंच की एमोलेड टचस्क्रीन है जिसमें 454×454 का रिजॉल्यूशन है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है और इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग है। ब्लूटूथ कॉलिंग इसका खास फीचर है और इसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन भी मिलता है। स्मार्टवॉच में 11 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें वॉकिंग और साइकलिंग के अलावा और भी कई मोड हैं।

फायर बोल्ट ऑलमाइटी में SpO2 सेंसर भी दिया गया है। यह 24 घंटे डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग भी करती है। इसके दूसरे फीचर्स में स्लीप ट्रैकिंग, इंटीग्रेटेड ब्रीथ मोड और स्ट्रेस मैनेजमेंट भी है। इसकी बैटरी लाइफ के बारे में बताया गया है कि वॉच सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चल सकती है। वॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक प्लेबैक और कैमरा कंट्रोल फीचर भी हैं।

Share:

सिर्फ सारा और विक्की नहीं, तीन सौ से ज्यादा लोग शामिल हैं शूटिंग में

Tue Dec 28 , 2021
इंदौर में एक महीने से ज्यादा चलना है फिल्म की शूटिंग इंदौर। एक फिल्म (Film) खत्म भले ही ढाई से तीन घंटे में हो जाती हो, लेकिन उसके बनने का सफर न तो आसान होता है न ही कम लोगों के साथ होता है। पिछले एक हफ्ते से इंदौर (Indore) में भी विक्की कौशल (Vicky […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved