नई दिल्ली. इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी Fire-Bolt ने भारत में ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्टाइलिश स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसका नाम Fire-Bolt Incredible है. इसमें एक सर्कुलर डायल है जिसमें 360 x 360 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 1.3-इंच रंग AMOLED पैनल है. इसमें UI के माध्यम से नेविगेट करने के लिए दाईं ओर रोटेटिंग क्राउन है. इसमें 28 स्पोर्ट्स मोड और कई स्वास्थ्य संबंधी विशेषताएं हैं. आइए जानते हैं Fire-Bolt Incredible की कीमत (Fire-Bolt Incredible Price In India) और फीचर्स…
Fire-Bolt Incredible की भारत में कीमत
Fire-Bolt Incredible स्मार्टवॉच को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर 3,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह ब्लैक और गोल्डन कलर ऑप्शन में आई है.
Fire-Bolt Incredible फीचर्स
स्पोर्ट्स मोड में क्रिकेट, बैडमिंटन, योग, वॉकिंग, रनिंग, फुटबॉल, साइकिल चलाना, और बहुत कुछ शामिल हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, ब्रीथिंग एक्सरसाइज और अन्य शामिल हैं. फिटनेस सुविधाओं के अलावा, स्मार्टवॉच आपको टेक्स्ट, नोटिफिकेशन और ऐप अलर्ट भी दिखा सकती है. इसमें एक ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा भी है, जिसका अर्थ है कि आप सीधे अपनी स्मार्टवॉच से कॉल प्राप्त कर सकते हैं, एक्सेप्ट कर सकते हैं या म्यूट कर सकते हैं.
Fire-Bolt Incredible बैटरी
फायर-बोल्ट इनक्रेडिबल में इन-बिल्ट गेम जैसे 2048 और फ्लैपी बर्ड जैसा क्लोन गेम है. बैटरी के लिए, स्मार्टवॉच के सामान्य उपयोग के साथ 7 दिनों तक चलने का दावा किया गया है. इसमें 20 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम है. स्मार्टवॉच में IP68 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग है. इसमें म्यूजिक कंट्रोल और रिमोट कैमरा कंट्रोल भी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved