नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NPCL) के एक बिजलीघर में भीषण आग लगने की सूचना आई है। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में इस समय बारिश भी हो रही है। इस बीच दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारण नोएडा के कुछ इलाकों में बिजली गुल होने की भी बात सामने आई है।
एनपीसीएल का ये सबस्टेशन जहां है, वो नोएडा के सेक्टर 148 में स्थित है। फिलहाल इस मामले में और जानकारी का इंतजार है। बताया जा रहा है कि आग कई ट्रांसफॉर्मरों को चपेट में ले चुकी है। फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास जारी है। इस बीच कई किलोमीटर दूर से काले धुंए को देखा जा सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सबस्टेशन में लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। ये आग बुधवार सुबह 8.30 बजे लगी। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। इस बीच आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। वहीं, एनपीसीएल से जुड़े सभी सेक्टरों की बिजली सप्लाई पाली पावर स्टेशन पर डायवर्ट की गई है। माना जा रहा है कि हालात सामान्य होने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved