img-fluid

लोडिंग वाहनों में सवारी बैठाई तो दर्ज होगी FIR

July 19, 2022

कलेक्टर के निर्देश पर मानपुर क्षेत्र में एक ड्राइवर के खिलाफ कराई रिपोर्ट भी
खलघाट में हुई बस दुर्घटना पर भी आला अफसरों ने मौके पर जाकर संभाला मोर्चा
इंदौर।  अभी बारिश (Rain) में सडक़ दुर्घटनाएं (Road Accidents) बढ़ जाती हैं। कल भी सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) से चली महाराष्ट्र रोडवेज (Maharashtra Roadways) की बस खलघाट पुल ( Khalghat Bridge) से नीचे नर्मदा (Narmada) में गिर गई, जिसके चलते एक दर्जन यात्रिोयं की मौत हो गई।


संभागायुक्त सहित आला अफसरों ने तुरंत जाकर मोर्चा संभाला। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने लोडिंग वाहनों में सवारी बैठाने वालों केे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश भी दिए। मानपुर क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। अपर कलेक्टर श्री पवन जैन ने बताया कि मानपुर क्षेत्र में तीन पहिया लोडिंग वाहन चालक (एम.पी. 09 एल.पी. 4520) सवारी बैठाकर तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाता पाया गया। वाहन चालक द्वारा दिखाई गई लापरवाही के कारण लोडिंग वाहन में बैठे सात यात्री वाहन के अनियंत्रित होने पर घायल हुए तथा एक यात्री की मृत्यु भी हो गई। जिला प्रशासन द्वारा वाहन में सवार घायलों को सरकारी अस्पताल मानपुर में इलाज हेतु भेजा गया है। लापरवाही पूर्वक अपने वाहन में अनाधिकृत रूप से सवारी बैठाकर वाहन का संचालन करने तथा नियमों का उल्लंघन करने हेतु वाहन चालक के विरुद्ध मानपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Share:

अब इस बैंक में गड़बड़ी, 15000 से अधिक निकालने पर RBI ने लगाया बैन

Tue Jul 19 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक (Raigarh Sahkari Bank) पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी है. आरबीआई ने सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण यह कदम उठाया है. इन पाबंदियों के लागू होने के बाद रायगढ़ सहकारी बैंक के खाताधारक 15 हजार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved