चंडीगढ़। पुलिस ने अनुसूचित जाति (scheduled caste) के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में बिग बॉस(Big Boss) में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस(TV actress) युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम (Scheduled Caste and Tribe Atrocities Act)के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ये FIR हांसी के एडवोकेट रजत कल्सन की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. इससे पहले ऐसा ही एक मामला तारक मेहता फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (TV actress Munmun Dutta) को लेकर भी सामने आया था और अब युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
अधिवक्ता रजत कल्सन ने बताया कि युविका चौधरी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति समाज के लिए अभ्रद्र टिप्पणी की थी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग युविका के इस स्टेटमेंट का खूब विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि मामला आगे कितना खिंचता है. हालांकि युविका चौधरी को जब इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी और साथ ही कहा कि अनजाने में उनके मुंह से एक शब्द निकल गया जिसका उन्हें अफसोस है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved