कोलकाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की महिला विधायक (women MLA) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज (police complaint) कराई गई है। सावित्री मित्रा मालदा जिले के मानिकचक की विधायक है और पूर्व में बंगाल की मंत्री रह चुकी हैं।
कथित वीडियो सामने आने के बाद पार्टी की वरिष्ठ नेता अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में भाजपा की छह महिला विधायकों ने सावित्री मित्रा के खिलाफ हारे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई। पॉल ने कहा कि देश के किसी भी नागरिक को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उम्मीद है कि पुलिस हमारी भावनाओं का संज्ञान लेगी और महिला विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पिछले अनुभवों से जानते हैं कि पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मालदा जिले की तृणमूल विधायक सावित्री मित्रा कह रही हैं कि गुजरातियों का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं है। साथ ही पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह की तुलना दुर्योधन और दुशासन से करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं का महिलाओं के वस्त्र हरण के सिवा कोई काम नहीं है।उन्होंने कहा कि गुजरातियों ने भारत को ब्रिटिश उपनिवेश के रूप में अधीन रखने के इरादे से अंग्रेजों को हथियार दिए और बापू और पटेल की ‘प्रसिद्ध भूमि’ का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं था।
भाजपा का नहीं है स्वतंत्रता आंदोलन में योगदानः मित्रा
इस संबंध में जब सावित्री मित्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने कहा है-गुजरात में रहने वाले नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोगों की स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं थी। वे अंग्रेजों के पक्ष में थे। मैंने कुछ भी बुरा नहीं कहा। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पास गांधी जी का अपमान करने की शक्ति नहीं है। मैंने ऐसा नहीं कहा कि गुजरातियों ने हमारा स्वतंत्रता आंदोलन नहीं किया। भाजपा में उन लोगों की स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं थी। मैंने नाम का जिक्र किया। सुवेंदु अधिकारी जो कह रहे हैं, मैं उसका उत्तर नहीं दूंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved