भोपाल। पुराने पुलिस कंट्रोल रूम के सामने वाहन चैकिंग के दौरान के दौरान पुलिसकर्मियों से गाली गलौच करने वाले मान्यवर के मालिक पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। वीडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस अफ सरों ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फु टेज भी देखे थे। आज दोपहर तक पुलिस अफ सरों ने उस समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तलब किया है। उनका पक्ष सुनने के बाद ही व्यापारी पर एफ आईआर दर्ज की जाएगी। बताया जाता है पुलिस इस मामले में व्यापारी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौच करने, मास्क नहीं लगाने और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। युवक ने खुद का नाम सुमित अग्रवाल बताते हुए मान्यवर शोरूम का मालिक बताया था। साथ ही पुलिसकर्मियों को जमकर गाली गलौच की थी। जिसका वीडियो देर रात में वॉयरल हो गया था। वह पीएचक्यू में पदस्थ डीआईजी अनिल माहेश्वरी को खुद का फू फ ा बताया था। इतना ही नहीं सीएम और उनकी पत्नी को अपना ग्राहक बताते हुए पुलिसकर्मियों के परेड लगवाने की बात भी कही थी। एएसपी ट्रैफि क संदीप दीक्षित ने बताया कि उस समय ड्यूटी पूरी करने के बाद पुलिसकर्मी अपने घर चले गए थे। आज उन्हें बुलाया गया है, और उनका पक्ष सुनने के बाद ही व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved