- रामलीला के पास डूब क्षेत्र में भी कट रही अवैध कॉलोनी
विदिशा। शहर के आस-पास भू-माफियाओं ने बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनियां काटीं हैं। जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम को हर महीने पांच अवैध कालोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 3 जनवरी को एसडीएम के आदेश के बाद कोतवाली में तीन अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बताया गया कि हरिहर पुत्र लक्ष्मीनारायण तिवारी कार्तिक चौक, उमाशंकर पुत्र वृंदावन दुबे निवासी शहीद ज्योति स्तंभ के सामने और प्रदीप पुत्र वृंदावन दुबे निवासी शदीद ज्योति स्तंभ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि इन लोगों ने सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विदिशा से नक्शा स्वीकृत कराए बिना कॉलोनी काटी। वहीं कॉलोनी विकास की अनुमति नहीं ली गई।
इसके अलावा इन्होंने कॉलोनाइजर का लायसेंस भी नहीं लिया है। वहीं खेती की जमीन का डायवर्सन नहीं कराया और अवैध कॉलोनी का निर्माण कर दिया। जिसके चलते तीनों खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी ऐसे कई कालोनाइजर हैं जिनकी जांच चल रही है। खासतौर पर वायपास इलाके में कई कॉलोनी कट रहीं हैं। हालांकि पांच अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ हर महीने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी हुए थे। एसडीएम ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। अभी वायपास, जतरापुरा, रामलीला, सौंठिया रोड, बंटी नगर और नदी के आस-पास डूब क्षेत्र में भी अवैध तरीके से कॉलोनी काटी जा रहीं हैं। बारिकी से जांच की जाए तो करीब एक दर्जन भू-माफिया अवैध कॉलोनी काटने के धंधे में लगे हुए हैं और इन पर सत्ताधारी नेताओं का हाथ है।