261 शिकायतों में 17 लंबित, 22 पर पुलिस ने मामला किया दर्ज
इंदौर। आचार संहिता लगने के बाद 9 अक्टूबर से ही विधानसभावार शिकायतों का अंबार लगना शुरू हो गया था। अब तक जिले में 261 शिकायतें कंट्रोल रूम को प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा शिकायतें विधानसभा पांच में प्राप्त हुई हैं। सबसे ज्यादा मामलों में पुलिस ने इसी क्षेत्र में एफआईआर (FIR) भी दर्ज की है। वहीं दो नं. विधानसभा में चार मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है।
विधानसभा चुनाव (assembly elections) की शुरुआत से ही संपत्ति विरूपण से लेकर चुनाव में गड़बड़ी किए जाने को लेकर शिकायतों की शुरुआत हो गई थी, लेकिन कई मामलों में अब भी संज्ञान लिया जाना बाकी है। कल दोपहर 12 बजे तक 261 मामले सामने आए, जिनमें से 244 पर संज्ञान लेते हुए निराकरण कर दिया गया। यदि शिकायतों की सूची को विधानसभावार देखा जाए तो सबसे ज्यादा मामले पांच नं. विधानसभा में दर्ज किए गए हैं और 22 मामलों में से यहां 11 में ही एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए विधानसभा क्र. 2 में भी चार मामलों में प्रकरण बनाया गया है। वहीं विधानसभा तीन और एक में क्रमश: तीन और एक मामले ही दर्ज किए गए हैं। कुल 22 एफआईआर अब तक दर्ज की जा चुकी हैं।
शिकायतों में एक नं. विधानसभा नंबर 1
विधानसभावार प्राप्त शिकायतों की सूची के अनुसार सबसे ज्यादा शिकायतें एक नं. विधानसभा में दर्ज की गई हंै। यहां 65 मामले सामने आए थे, जिनमें से 61 का निराकरण विभाग द्वारा कर दिया गया है। वहीं विधानसभा नं. 3 और 5 में 22-22 मामले दर्ज किए गए और राऊ विधानसभा में 29 मामले दर्ज हुए। विभाग द्वारा 261 मामलों में से 244 का निराकरण कर दिया गया है। 17 मामले अब भी लंबित बताए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved