इंदौर। राजस्थान की को-ऑपरेटिव संस्था की एक और ब्रांच के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दो दिन पहले भी एमआईजी पुलिस ने ऐसी ही शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी।
एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि कालानी नगर में संजीवनी को-ऑपरेटिव लिमिटेड के कर्ताधर्ता भूपेंद्र पिता बद्रीलाल तेली, एजेंट अनिल और मैनेजर देवेंद्र मिश्रा ने कई इन्वेस्टरों के साथ जालसाजी की। पाटीदार ने बताया कि इन लोगों ने संस्था के माध्यम से फर्जी लोगों को लोन देकर असली सदस्यों का हक मारते हुए जालसाजी की। यह बात भी सामने आ रही है कि जिन लोगों को लोन दिया गया, वे इनके ही आदमी थे। जालसाजी के शिकार लोगों में राहुल बंसल, राहुल राठौर, तरुण, निर्मल, शैफाली गंगवाल, मनीष परमार, प्रज्ञा पाटनी, चंद्रशेखर, रामकृष्ण, रूपेश सैनी और दिलीप सैनी शामिल हैं, जिनके लाखों रुपए आरोपी लेकर भाग गए। एमआईजी में भी राजस्थान के ऐसे ही गिरोह ने करोड़ों की धोखाधड़ी की थी। जिस मकान में संस्था खोली गई उसके मालिक को भी जालसाजों ने चूना लगाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved