• img-fluid

    यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ फिर FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला

  • March 30, 2024

    नई दिल्ली: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Famous YouTuber Elvish Yadav) का मुश्किलों के साथ जैसे मानो चोली-दामन का साथ हो. एक केस खत्म हो नहीं रहा है कि एक नया केस सामने आ जा रहा है. ऐसा ही देखने को एक बार फिर से मिल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ फिर से FIR दर्ज कर दी गई है. सिर्फ एल्विश ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. ये मामला भी सांपों से जुड़ा हुआ है.

    मामले की बात करें तो गुरुग्राम के सैक्टर 71 की एक अदालत ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ मॉल में सांपों के साथ शूटिंग करने के आरोप में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ सांपों का गलत इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए शिकायत दर्ज की गई है. पिछले कुछ समय में दिल्ली एनसीआर में ये एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज हुई तीसरी शिकायत है. हाल ही में वे 7 दिन जेल में बिताने के बाद बाहर आए और उन्होंने इस दौरान कहा कि जो हो गया वो हो गया. वे अब नए सिरे से जीवन की शुरुआत करना चाहते हैं.


    मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट मनोज कुमार राणा ने इसपर बात करते हुए कहा- शिकायतकर्ता के प्वाइंट्स को सुनकर और फाइल की पूरी तरह से जांच करने के बाद ये नतीजा निकला है कि शिकायत से अपराध का खुलासा हो रहा है और ये मामला पूरी तरह से पुलिस को सौंपने लायक है. इसकी सत्यता का आकलन केवल निष्पक्ष जांच के जरिए ही किया जा सकता है.

    बता दें कि इससे पहले एल्विश यादव को दो मामले में राहत मिल गई है. 17 मार्च को उन्हें रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया गया था और इस मामले में उन्हें 22 मार्च को छुट्टी भी मिल गई थी. इसके अगले ही दिन एल्विश को यूट्यूबर सागर संग मारपीट के मामले में भूी कोर्ट से राहत मिल गई थी.

    Share:

    ED ने TMC नेता शाहजहां शेख को किया गिरफ्तार, संदेशखाली में महिलाओं पर किया था अत्याचार!

    Sat Mar 30 , 2024
    नई दिल्ली: ईडी (ED) ने संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार मामले में आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया (Shahjahan Sheikh arrested). जेल में लंबी पूछताछ के बाद सहयोग न करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी तलाशी के लिए संदेशखाली गयी थी. वहां उन्हें मार खाकर वापस लौटना पड़ता है. फिर 55 दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved