भोपाल। हबीबगंज स्देशन के पास मानसरोवर कांपलेक्स के सामने स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर गुटखा खरीद रहे एक युवक के साथ दो बदमाशों ने बीती रात जमकर मारपीट की। आरोपी नशे में धुत थे और युवक की धुनाई के बाद बेल्ट घुमाते हुए लोगों को धमका कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हबीबगंज थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फु टेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मनोज दिवाकर (25) सोमवार रात रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा जाने के लिए ऑटो रिक्शा से स्टेशन जा रहे थे। मानसरोवर कांपलेक्स पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर से वह गुटखा खरीदने रुके, तभी उनके पास नशे में घुत दो युवक पहुंचे। वे मनोज से बोले कि हमें घर कर क्यों देख रहे हो। मनोज ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। इसके बाद अचानक उन्होंने बेल्ट,लात,घूसों से मनोज के साथ मारपीट कर दी और भाग गए। घटना के बाद में फरियादी थाने आया और प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटैज की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। कलारी वालों से भी उनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द बदमाशों की शिनाख्त कर उन्हें दबोच लिया जाएगा। टीआई ने बताया कि मारपीट के दौरान किसी भी राहगीर महिला को नहीं पीटा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved