नरसिंहपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) द्वारा कहे गए अपशब्दों का मामला अभी थमा नहीं था कि एक और बाबा तरुण मुरारी बापू (Tarun Murari Bapu) द्वारा महात्मा गांधी को देशद्रोही (Traitor) बताने पर उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।
तरुण मुरारी बापू ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘”गांधी ने देश को विभाजित किया, वह एक देशद्रोही थे।” तरुण मुरारी बापू ने कहा, ”महात्मा गांधी न तो महात्मा है और न ही राष्ट्रपिता हो सकते हैं। उन्होंने जीते-जी देश के टुकड़े कर दिए, उन्हें देशद्रोही कहा जाना चाहिए।” उनके इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया था और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।
इस मामले में अब जिला प्रशासन द्वारा थाना स्टेशन गंज में 153, 504, 505 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं तरुण मुरारी बापू से उनके बयान को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा वह अपनी बात पर कायम हैं। ये मामला नरसिंहपुर के छिंदवाड़ा रोड पर वीरा लॉन की भागवत पंडाल के दौरान का है।
इसके पहले, कालीचरण महाराज ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित धर्म संसद के दौरान महात्मा गांधी को अपशब्द कहे थे और उनकी हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की तारीफ की थी। इस मामले में कालीचरण के खिलाफ विभिन्न राज्यों में मामले दर्ज हुए थे। कालीचरण को बाद में मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद से कई हिंदूवादी संगठन उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं।
महात्मा गांधी को लेकर कहे गए अपशब्दों पर कालीचरण महाराज ने कहा था, “मुझे महात्मा गांधी को गाली देने पर कोई खेद नहीं है। अगर मुझे फांसी भी मिल जाए तो मैं भी मैं अपने सुर नहीं बदलूंगा। एफआईआर से मेरे ऊपर कोई असर नहीं पड़ने वाला। मैं गांधी विरोधी हूं और इसके लिए फांसी भी मिलेगी तब भी मुझे मंजूर है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved