इन्दौर। बिजलपुर में अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोप है कि जिस जमीन पर कॉलोनी काटी गई है वह भी विवादित है। एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुषों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
राजेंद्र नगर थाने में निगम अधिकारी सत्येंद्र सिंह की शिकायत पर सुरेश शर्मा, नारायण, मलखान, छोटू, रामकुंवरबाई, रामचरण, हीरालाल, सौरमबाई, सोनाली, टीना, भरूणा, रानी, रामकुंवरबाई और गीताबाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। जांच में पाया गया कि बिजलपुर की भूमि सर्वे नंबर 833, 836, 837, 839, 798, 799, 802, 804, कुल रकबा 4 हेक्टेयर से भी अधिक पर इन लोगों ने अवैध कॉलोनी काटी और लोगों को प्लाट बेचे।
कॉलोनी में सडक़ का निर्माण होना भी पाया गया। कुछ प्लाटधारकों ने तो तार फेंसिंग कर अपने नाम के बोर्ड भी लगा लिए थे। इस मामले में पहले शीलादेवी मिश्रा, चंदाबाई ठगवानी और दिनेश पाटीदार तथा अन्य ने कलेक्टर को शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि भूमि पर कुछ विवाद भी चल रहा है। ऐसे मामलों में अवैध कालोनी काटने वाले तो रुपये ले लेते हैं, लेकिन जो लोग प्लाट खरीदते हैं, उनके प्लाट और रुपये अधर में फंस जाते हैं। ऐसे कई मामले इन्दौर में सामने आ चुके हैं। प्लाट खरीदने वालों का ऐसी स्थिति में मकान बनाने का सपना ही अधूरा रह जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved