बैतूल। किसान कांग्रेस ने गुरुवार वालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। शिकायत आवेदन में बताया कि कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर (Twitter) एकाउंट से किसानों को आतंकवादी (Terrorist) और चीन (China) का एजेंट बताया। उनके इस ट्वीट से देश के अन्नदाता (Farmers) का अपमान है। एक ओर देश की सरकार अन्नदाता से लगातार बात करने की कोशिश कर रही है और यह किसानो का अपमान कर रही है। उनके इस ट्वीट पर एफआईआर (FIR) दर्ज की जाए।
प्रदेश कांग्रेस (Congress) सचिव समीर खान ने कहा कि देश के ख्यातिप्राप्त पत्रकार गण एव सांसद शशि थरूर (Shashi Tharor) पर बैतूल में मामला दर्ज हो सकता है तो अन्नदाता का अपमान करने वाली कंगना पर भी होना चाहिए। एनएसयूआई (NSUI) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे एवं किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने स्वयं को किसान पुत्र कहते है तो उनका भी नैतिक दायित्व है कि वह अन्नदाता किसानों के आत्मसम्मान की रक्षा करे। इस दौरान पर समीर खान, हेमन्त वागद्रे, हेमन्त पगारिया, सोनू पाल, ब्रज पांडे, रमेश गायकवाड़, लल्ली वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, राजेश गावंडे, ऋषि दीक्षित, डॉ देशमुख, बंटी कापसे, रजनीश सोनी, बंडू कुंभारे, सरफराज खान, नरेंद्र वर्मा, अतुल शर्मा, संतोष महाले, संजू जावलकर, दिलीप पंडोले, फ़त्तू लाल गुरुजी, परसराम, नासिर, उमराव धोटे आदि उपस्थित थे।