img-fluid

टिगरियाराव, बिहाडिय़ा, जामनियाखुर्द के अवैध कॉलोनाइजरों पर एफआईआर

February 09, 2022

  • सैटेलाइट हिल्स नायता मुंडला की तीन लाख स्क्वेयर फीट जमीन फर्जी दस्तावेजों से बेच डालने वाले टोंग्या के खिलाफ भी प्रशासन ने दर्ज करवाई एफआईआर

इंदौर। प्रशासन ने एक बार फिर कोरोना (Corona) की तीसरी लहर लगभग समाप्त होने के बाद ऑपरेशन भूमाफिया (Operation Land-mafia) को गति दी है। एक साथ कई अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के साथ गृह निर्माण संस्थाओं के फर्जीवाड़े में भी जांच-पड़ताल तेज की गई। कल थाना कनाडिय़ा पर अपर अपर तहसीलदार ने टिगरियाराव की जमीन 7/18 पर अवैध कालोनी काटने के मामले में कैलाश अग्रवाल, महेश अग्रवाल और अमन यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसी तरह जामनियाखुर्द और बिहाडिय़ा में भी अवैध कालोनाइजेशन के मामले में संबंधित थानों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।


प्रशासन को ज्योति केराट, सूरज नावरे व अन्य ने टिगरियाराव की अवैध कालोनी के संबंध में शिकायत की थी। कलेक्टर मनीष सिंह ने अपर कलेक्टर राजेश राठौर और अपर तहसीलदार सीराज खान से जांच करवाई और इस मामले में दोषी पाए गए कालोनाइजरों के खिलाफ अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने कल एफआईआर दर्ज करवा दी। इसी तरह ग्राम बिहाडिय़ा में सर्वे नम्बर 30/4, 7/5 पर भी अवैध कालोनी की शिकायत प्रशासन को मिली। शुभम सोनकर द्वारा यह अवैध कालोनी विकसित की जा रही है, जिसके लिए डायवर्शन, विकास अनुमति और नगर तथा ग्राम निवेश से कोई अनुमति नहीं ली गई और कई लोगों को भूखंड बेच दिए। ऐसे ठगाए लोगों ने प्रशासन को शिकायत भी दर्ज करवाई, जिसके चलते राजस्व निरीक्षक ने खुड़ैल थाने पर उक्त एफआईआर दर्ज करवाई। इसी तरह भिचौली हब्सी क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक ने जामनियाखुर्द की जमीन सर्वे नं. 203 पर अवैध कालोनी काटने के मामले में रामप्रसाद जाटव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। यहां कई भूखंड लोगों को अवैध रूप से बेच दिए गए। वहीं पिछले दिनों अग्निबाण ने नायता मुंडला स्थित सेटेलाइट हिल्स में हुए घोटालों को उजागर किया था, जिसमें सेटेलाइट इन्फ्रा एंड रियल इस्टेट के अमित टोंग्या ने अवैध रूप से बेची गई जमीनों का खुलासा किया था। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस पूरे मामले की जांच करवाई, जिसमें यह साबित हुआ कि सेटेलाइट इन्फ्रा एंड रियल इस्टेट के प्रतिनिधि के रूप में टोंग्या ने अवैध रूप से जमीन बेचे और फर्म ने उसे इसके अधिकार दिए ही नहीं थे।

Share:

Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! कम कीमत में पाएं रोज 1GB डेटा, Free कॉलिंग और इतना कुछ

Wed Feb 9 , 2022
नई दिल्ली: Reliance Jio कम कीमत में ज्यादा बेनेफिट्स देने के लिए जाना जाता है. जियो के पास कई ऐसे सस्ते प्लान्स (Reliance Jio Recharge Plans) हैं, जिसमें ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. आज हम आपको जियो के 200 रुपये (Jio Plan Under Rs 200) से कम कीमत वाले प्लान के बारे में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved