• img-fluid

    नर्मदा नदी से शिवलिंग लाकर अयोध्या जाने की जिद पर अड़े हिंदूवादियों पर एफआईआर

  • November 05, 2020


    इंदौर। नर्मदा नदी से शिवलिंग लाकर अयोध्या जाने की जिद पर अड़े हिंदूवादियों के खिलाफ मानपुर पुलिस ने कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि जुलूस के रूप में हिंदूवादी इंदौर से होते हुए अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने मानपुर में ही इन्हें रोककर कार्रवाई की।

    मानपुर पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि बिना मास्क लगाए कुछ लोग जुलूस के रूप में नर्मदा नदी से शिवलिंग लेकर आ रहे हैं। ये लोग महू और इंदौर के अलग-अलग मार्गों में जुलूस लेकर जाते। पुलिस ने इन्हें जानापाव कुटी में रोका। एसडीओपी महू के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने इन्हें कोरोना का हवाला देते हुए समझाने की कोशिश की, लेकिन ये लोग मान नहीं रहे थे। शिवलिंग को अयोध्या लेकर जाना था। बाद में पुलिस ने भीड़ में से बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया, माया पटेल निवासी कोदरिया, वीर पटेल, आरती शर्मा, श्याम पाटीदार, जितेंद्र चौधरी, केदार चौधरी, शिव राय सभी निवासी कुवाली, अतुल पाटीदार निवासी यशवंत नगर, राधेश्याम चौधरी निवासी जानापाव कुटी, माखन मीणा निवासी भिचौली, लोकेश ठाकुर निवासी जामली, विनय शर्मा, हर्ष वैभव, गोलू चौधरी सभी निवासी कुटी, कान्हा नांदेड़, महेंद्र यादव उर्फ भय्यू, रवींद्र राजपूत दोनों निवासी चौपाटी, जयश्री गोयल, अभिषेक व्यास उर्फ मुन्ना महाराज, रवि सिसौदिया और 50 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि कोरना संक्रमण के चलते बिना मास्क और अन्य सुरक्षा इतंजाम किए बिना इकट्ठा होना और जुलूस निकालना कलेक्टर के आदेश की अवहेलना है।

    Share:

    नासा का चंद्रमा पर पानी होने का दावा ?

    Thu Nov 5 , 2020
    – प्रमोद भार्गव हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पहली बार चांद की सतह पर प्रत्यक्ष पानी का साक्ष्य खोजने का दावा किया है। चांद पर पानी की यह खोज नासा की स्ट्रेटोस्फियर ऑब्जरवेटरी फॉर इंफ्रारेड एस्ट्रोनॉमी (सोफिया) ने की है। नासा आर्टेमिस कार्यक्रम के तहत 2024 तक चांद की सतह पर मानव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved