आरोप- ब्लैकमेल करने वाली युवती का गिरोह इंदौर में है सक्रिय…12 लाख दे चुका था
इन्दौर। उज्जैन जिले के कांग्रेस (Congress) के पूर्व पार्षद (Councillor) के बेटे की शिकायत पर इंदौर (Indore) में रह रही एक युवती के खिलाफ ब्लैकमेल (Blackmail) कर लाखों रुपए ऐंठने का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि गिरोह के माध्यम से युवती लोगों को फंसाती है।
विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने बताया कि महेश पिता टिकाराम टटावत निवासी तिलकमार्ग नागदा कि शिकायत पर शारदा गली चिकित्सालय मार्ग नागदा उज्जैन हाल मुकाम इंदौर की एक युवती के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल महेश और युवती की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। जिसके बाद दोनों में बातचीत होती रही। बाद में युवती महेश को ब्लैकमेल करने लगी। पास्को एक्ट, बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। धमकाकर वह महेश से 12 लाख रुपए ऐंठ चुकी थी, लेकिन उसने महेश को ब्लैकमेल करना नहीं बंद किया। युवती के कारण महेश डिप्रेशन में आ गया। आखिर में सबूत के साथ उसने पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने उक्त मामले में युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। युवती पर यह भी आरोप है कि वह इंदौर में कुछ युवतियों के साथ रहती है, जो बड़े घर के युवकों को जाल में फंसाती और फिर हनीट्रेप करते हुए उनसे रुपयों की मांग करती है। पुलिस आरोपी युवती और उसकी सहेलियों के खिलाफ आने वाली शिकायतों के बारे में भी जानकारी निकाल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved