img-fluid

पूर्व जनपद अध्यक्ष सहित 7 पारदी बदमाशों पर FIR

December 03, 2022

  • दबाव का प्रयास विफल, शिकायत के पीछे कबाड़ी व पुलिसकर्मी।
  • दलाली बंद तो अफसरों के कान भर -रहा कबाड़ी।
  • फरियादियों ने पहचाना अपना सामान

गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी मामलों में सक्रियता से कार्यवाही करते हुये खुलासे किए जा रहे हैं । इसी क्रम में सीएसपी श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बजरंगगढ रोड स्थित संस्कार सिटी से निर्माणाधीन मकानों से सरिया एवं अन्य सामग्री चोरी के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुये चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से लोहे के सरिया से बने 11 बीम, 2 क्विटंल सरिया, लोहे की एक घोडी कुल बजनी लगभग 7.50 क्विंटल लोहा कीमती 49 हजार रूपये का मसरूका बरामद किया गया है।

चोरी पकड़ी …तो टीआई की शिकायत
सिलसिलेवार चोरियों के बाद अलर्ट हुई कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का माल बरामद किया लेकिन शहर के एक नामचीन कबाड़ी व एक पुलिसवाले की समझाइश पर बदमाश उल्टा कोतवाली टीआई की शिकायत करने एसपी के पास पहुंचे, लेकिन पारदी बदमाशों के कारनामों से वाकिफ पुलिस ने दो आरोपी तत्काल अरेस्ट किए और बाकी पांच की तलाश में सघन छापेमारी चल रही है, पुलिस-प्रशासन के लिए विभीषण बने नामचीन कबाड़ी व पुलिसकर्मी की पहचान कर कार्यवाही कब होगी।

सरकारी जमीनों पर तानीं बिल्डिंगें बदमाशों का जमावड़ा
सिटी कोतवाली क्षेत्र के हड्डीमील इलाके में अंतर्राज्यीय बदमाश पारदीयों का बड़ा अड्डा है सरकारी जमीन पर इनके द्वारा बारे-बारे बलात कब्जा कर अवैध रूप से मकान बनाए गए हैं, दीगर जिलों सहित अन्य राज्यों के अपराधी बदमाशों, फरारी, ईनामी वारंटीओं का आना-जाना लगातार लगा रहता है। स्थानीय पारदी बदमाश बाहरी बदमाशों को पूर्ण रूप से संरक्षण प्रदान करते हैं सरकारी जमीनों से बदमाशों के मकान कब ढहाए जाएंगे कहा नहीं जा सकता आखिर इन्हें कौन संरक्षण दे रहा है इसकी बारीकी से जांच होना चाहिए हालांकि अनेकों राज तो पूर्व जनपद अध्यक्ष सिलोचना का मोबाइल भी उगल सकता है, अगर कॉल डिटेल की जांच की जाए तो।


कबाड़ी की दुकान पर पहुंचने वाला था चोरी का माल
मुखबिर ने यह भी बताया कि चोरी गया सामान एक कबाड़ी की दुकान पर बिकने जा रहा था समय रहते अगर कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय नहीं पहुंचते तो चोरी का माल उक्त जगह पर नहीं मिलता, सूत्र यह भी बताते हैं कि कबाड़ी के द्वारा चोरी के मामले को टालने और बारे-बारे रफा-दफा करने के प्रयास भी किए गए इस हेतु कुछ पुलिस अफसरों को फोन भी किया गया लेकिन मामले का पटाक्षेप हो जाने की वजह से कबाड़ी अपने कारनामों में सफल नहीं हो सका। मामला जब उजागर हो गया तो कबाड़ी ने अपने नजदीकी पुलिस वाले के सहयोग से चोरों से कोतवाली पुलिस की शिकायत करा दी।

पूर्व जनपद अध्यक्ष सिलोचना सहित 7 बदमाश शामिल
कोतवाली टीआई मालवीय ने बताया कि चोरी के इस मामले में रामपूजन, चंदरू, जुड्डा ,जीतू, सिलोचना,मिथुन, नरेंद्र पारदी का शामिल थे गिरफ्तार शुदा आरोपीगण मिथुन पारदी एवं नरेन्द्र पारदी की निशादेही पर लोहे के सरियों से बने 11 बीम आरोपी मिथुन व नरेन्द्र पारदी के घर के पीछे से, 02 क्विंटल सरिया आरोपिया सिलोचना पारदी के घर के पीछे से एवं लोहे की घोडी को आरोपी रामपूजन पारदी के घर के आगे चौक से बरामद कर लिया गया है।

Share:

सरपंचों को दें अधिकारों का उपयोग करने की जानकारी दें

Sat Dec 3 , 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मेलन ऐसा हो कि जन-प्रतिनिधि आनंदित होकर वापस जाएँ भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरपंच सम्मेलन में जन-प्रतिनिधियों को ऐसी जानकारी दी जाए, जिससे वे सम्मान के साथ अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें। कार्यक्रम में आने वाले जनता द्वारा चुने गए जन-प्रतिनिधि आनंदित होकर वापिस जाएँ, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved