बैतूल। दुष्कृत्य (misdemeanor) का शिकार बनी एक पीडि़त की अंतत: 18 दिन पुलिस (Police) ने एफआईआर (FIR) कर ही ली। पीडि़ता बुरी तरह से परेशान थी और गुरूवार को उसने एसपी ऑफिस में अपना सिर भी दीवाल पर पटक लिया था। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शून्य पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर डायरी शाहपुर थाने (diary shahpur police station) को भिजवा दी है।
26 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि वह नर्सिंग की छात्रा है और आयुर्वेदिक दवाइयों की कंपनी में काम करती है। उसके साथ 1 अगस्त को उसके टीम लीडर संजय मलैया आयुर्वेदिक दवाइयों के कार्य को लेकर एक गांव जा रहे थे जहां उन्होंने पीडि़ता से यह बोलकर उसे अपने साथ ले गए कि उसे गांव का रास्ता पता नहीं है। रास्ते में एक नदी के पास रोक कर टीम लीडर संजय मलैया ने पीडि़ता के साथ दुराचार किया और उसे घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गए। पीडि़ता अपने परिजनों के साथ 2 अगस्त को शाहपुर थाना पहुंची और उसके साथ घटी घटना से पुलिस को अवगत कराया पुलिस ने आरोपी संजय मलैया को भी थाने बुलाया था लेकिन कोई कार्यवाही नही की। जबकि आरोपी संजय मलैया कंपनी के टूर पर गोवा गया हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved