हिंदू संगठनों ने की तोडफ़ोड़… इंदौर से बुलाना पड़ी पुलिस
इंदौर/ महू। बीती रात महू (Mhow) की खान कॉलोनी (Khan Colony) में लगभग 20 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की भनक जैसे ही हिंदू संगठनों को लगी तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए और 3 मंजिला मकान में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण कराने वाले 5 लोगों पर आधी रात को एफ आई आर दर्ज की, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
महू पुलिस (Mhow Police) ने खान कॉलोनी में रहने वाले आशीष उपाध्याय, चंद्रशेखर उपाध्याय, संगीता पति चंद्रशेखर उपाध्याय समेत चंदर मार्ग महू के रहने वाले संजय चौहान एवं खरगोन निवासी स्वाति पति मनोज तिवारी पर धर्मांतरण कराने के लिए एफआईआर दर्ज की है। गौरतलब है कि खान कॉलोनी के रहने वाले उपाध्याय परिवार पर पहले भी लॉकडाउन के दौरान धर्मांतरण कराने को लेकर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। खान कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि उपाध्याय परिवार द्वारा उनके घर के ही नीचे एक चर्च बनाया गया है, जिसमें हर रविवार बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना करने पहुंचते हैं। इसके चलते कुछ हिंदू परिवारों का यहां आना शंकास्पद लगता है। कल रात भी यहां लगभग 20 से 25 हिंदू समाजजन पहुंचे थे। इसी को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कल रात जब वह उपाध्याय के मकान पर पहुंचे तो वहां घर के ऊपर बने कमरों में शराबखोरी के साथ पार्टी भी चल रही थी। वहीं जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है उनका कहना है कि विवादित स्थल पर नीचे चर्च का संचालन किया जाता है तो वहीं बीती रात घर के ऊपर एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए ही हिंदू धर्म के लोग पहुंचे थे। वहीं विवाद ज्यादा न बढ़े, इसके लिए आधी रात को इंदौर से महू के लिए पुलिस बल भी भेजा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved