• img-fluid

    शहर की सुंदरता बिगाडऩे वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज

  • February 18, 2021


    इन्दौर। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर की दीवारों के साथ साथ ब्रिज के बोगदो और चौराहों को संवारने का काम शुरू किया गया है और यह काम अब लगभग अंतिम दौर में हैं, लेकिन लोगों ने इसे बदहाल करना भी शुरू कर दिया है। माणिकबाग ब्रिज के नीचे रंगी पुती दीवारों पर होर्डिंग पोस्टर टांगने के मामले में निगम की ओर से डाक्टर के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर में सम्पत्ति विरुपण का मुकदमा भी दर्ज कराया गया वहीं कार सिखाने वाली फर्म के खिलाफ स्पाट फाइन किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते नदी नालों को संवारने के साथ साथ शहर को खूबसूरत बनाने की हर कोशिश जारी है और इसके तहत कई स्थानों पर मांडने से लेकर बेहतरीन पेन्टिंग्स कर दीवारों को संवारा जा रहा है। अब तक शहर के सभी हिस्सों में यह कार्य पूरा हो चुका है और कई जगह जारी है। शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ स्पाट फाइन कर उन्हें भी चेताया जा रहा है। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम की टीमों ने कल माणिकबाग ब्रिज के नीचे बोगदो की दीवारों के आसपास होर्डिंग और पोस्टर टांगने के मामले में कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों के मुताबिक वहां कुछ दिन पहले ही दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स की गई थी, लेकिन वहां लोगों ने विज्ञापन बोर्ड लगाना शुरू कर दिये थे और जिसकी अनुमति भी निगम से नहीं ली गई। कल वहां लगे विज्ञापन बोर्ड के मामले में डाक्टर एम. हबलानी क्लीनिक माणिकबाग के मालिक और कार सिखाने वाली एक फर्म के विरुद्ध तीन हजार और दो हजार के स्पाट फाइन किए गए, वहीं डाक्टर पर प्रकरण दर्ज कराया गया। निगम की पीली जीपों से विभिन्न वार्डों में मुनादी भी की जा रही है कि बिना अनुमति अवैध रूप से वभिन्न स्थानों पर होर्डिंग पोस्टर, बैनर लगाने पर निगम कार्रवाई करेगा।

    विज्ञापन लगाकर फंसा डाक्टर : नगर निगम के अधिकारियों ने जूनी इंदौर थाने पर निगम अधिकारियों की और से सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के तहत प्रकरण भी दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा गया है कि डाक्टर द्वारा इलाज करने संबंधी विज्ञापन बैनर लगाकर दीवारों को खराब किया गया। इस पर जूनी इंदौर पुिलस ने अपराध धारा 3 मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरुपण अधिनियम 1994 का अपराधिक कृत्य पाते हुए मामला दर्ज किया है। यह रिपोर्ट निगम के सुपरवाइजर सन्नी पांडे की और से दर्ज कराई गई।



    वाइन शाप पर 21 हजार का स्पाट फाइन : राजीव गाँधी चौराहे पर स्थित अंग्रेजी वाईनशाप कल निगम की टीम ने कार्रवाई की और वहां आसपास गंदगी होने और पानी के पाउच के कट्टे जमा किए जाने पर 21 हजार का स्पाट फाइन किया गया और मौके से पानी के 50 कट्टे भी जब्त किए गए। निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर की सभी वाइनशाप के संचालकों को उनके यहां स्वच्छता रखने और गंदगी नहीं फैलाने के निर्देश दिये गए हैं, मगर उसके बावजूद कई वाइनशापों पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है। कई वाईनशाप के आसपास सुविधाघर भी नहीं है, जिसके चलते लोग खुले में गंदगी फैलाते हैं और इसी को लेकर पिछले दिनों चार से पांच वाईनशापों पर बड़ी राशि के स्पाट फाइन किए गए थे।

    Share:

    इस देश के कुत्‍ते हो गए ‘नीले रंग’ के, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?

    Thu Feb 18 , 2021
    डेस्क। दुनियाभर में आमतौर पर काले, भूरे, सफेद, काले-सफेद समेत आदि रंगों के कुत्ते देखे जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी नीले रंग यानि‍ ब्‍लू रंग का कुत्ता देखा है? रूस में हाल ही में नीले रंग के कुत्तों का एक झुंड नजर आया है। इन कुत्‍तों के झूंड के दृश्‍य सामने आने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved