भोपाल। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के दो दिन पहले दिए गए विवादित बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिन पहले उन्होंने अपने अंडर गारमेंट्स और भगवान को लेकर दिए विवादित बयान के बाद उसके खिलाफ श्यामला हिल्स थाने में FIR दर्ज हो गई है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता तिवारी के बयान को सुनने के बाद आपत्ति जताते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर को 24 घंटे के अंदर पूरे मामले पर रिपोर्ट देने को कहा था। इसके बाद पुलिस ने बयान सुना और तय किया कि श्वेता का बयान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
इस मामले को लेकर हिंदू संगठन भी विरोध पर उतर आए हैं। राजधानी में श्वेता तिवारी के पोस्टर जलाकर हिंदू संगठनों ने अपना विरोध जताया। उसके बयान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही ऐतराज जताया था। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा था कि श्वेता तिवारी जैसी एक्ट्रेस को इस तरीके के बयान देने से बचना चाहिए और इस पूरे मामले में कार्रवाई होना चाहिए। पुलिस अब इस पूरे मामले को लेकर श्वेता तिवारी से पूछताछ करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved