• img-fluid

    World Cup ट्रॉफी पर पैर रखने के लिए मिचेल मार्श पर दर्ज हुई FIR

  • November 24, 2023

    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब (Won the ODI World Cup title for the sixth time) अपने नाम किया था। इस खिताब को जीतने के बाद अगले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Australian all-rounder Mitchell Marsh) की एक फोटो वायरल होने लगी थी। इस फोटो में मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखे हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की काफी आलोचना हुई। लगातार वह इसके बाद से निशाने पर भी हैं। अब उनके खिलाफ एक केस भी दर्ज हो गया है। हालांकि, यह केस दर्ज करवाया है एक RTI एक्टिविस्ट ने।

    फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हार के बाद से भारतीय फैंस खासा दुखी थे। उसी बीच मिचेल मार्श की इस हरकत ने सभी को गुस्सा दिला दिया। इसी से नाराज होकर अलीगढ़ यूपी के रहने वाले एक एक्टिविस्ट पंडिट केशव ने मार्श के खिलाफ शिकायत कर दी। उनको मार्श का वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखना हजम नहीं हुआ और उन्होंने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने इसकी एक कॉपी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी। उन्होंने पीएम से मांग करते हुए कहा कि, मार्श को आगे से भारत में खेलने की अनुमति ना मिले।


    सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरें वायरल हो रही हैं कि, मार्श के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। जबकि मिचेल मार्श ने खुद इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं आईसीसी या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सोशल मीडिया पर इसके बाद शुरू हुआ विवाद नहीं रुक रहा है। मोहम्मद शमी ने भी मार्श की इस हरकत पर रिएक्ट किया है।

    भारतीय पेसर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श के विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाली घटना की खूब आलोचना की है। शमी ने कहा कि जिस ट्रॉफी को जीतने के लिए दुनिया की सभी टीमें एक दूसरे से लड़ती हैं, उस ट्रॉफी को अपने पैरों के नीचे रखना अच्छा नहीं है। शमी ने आगे कहा कि, इस ट्रॉफी को पूरी दुनिया अपने सिर पर उठाना चाहती है ना कि अपने पैरों तले रखना चाहती है। इस फोटो को देख मैं आहत हुआ हूं।

    Share:

    'हॉट कुक्ड मील' योजना का शुभारंभ किया यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

    Fri Nov 24 , 2023
    लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री (UP Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित (Located at Police Line) कंपोजिट विद्यालय से (From Composite School) हॉट कुक्ड मील योजना (‘Hot Cooked Meal’ Scheme) का शुभारंभ किया (Launched) । इस दौरान उन्होंने 403 करोड़ की लागत से 35 जनपदों में 3,401 आंगनवाड़ी केंद्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved