नई दिल्ली: एंड टीवी के शो ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) से घर-घर में लोकप्रिय हो गए एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने हाल ही में मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी जिसमें ‘मोहित बचाओ मिशन’ की बात कही गई थी। ये अभियान मोहित की कथित शुभचिंतक सारा शर्मा ने शुरू किया था। बता दें कि सारा एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हैं जिन्होंने साउथ के कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किया है।
सुसाइड कर सकते हैं मोहित?
सारा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) में कहा था कि मोहित की जान को खतरा है और वह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की तरह ही सुसाइड कर सकते हैं। बात जब ज्यादा बढ़ी तो मोहित खुद अपने परिवार के साथ आगे आए और सफाई में कहा कि वह बिलकुल फिट हैं और उनके फैंस के लिए फिक्र की कोई बात नहीं है। घटना के बाद मोहित बोरीवली कोर्ट पहुंचे थे।
क्या बोले मोहित रैना?
एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहित रैना (Mohit Raina) ने कहा, ‘मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैं कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं। इस मामले को लेकर मैंने एक एफआईआर और केस दर्ज किया है। हालांकि इस वक्त मामला बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) के सामने है इसलिए मैं इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकता हूं। लेकिन मैं आप सभी के सपोर्ट और धैर्य के लिए शुक्रगुजार हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved