img-fluid

सांसद प्रज्ञा ठाकुर को आपत्तिजनक वीडियो भेजने वाले पर एफआईआर

February 07, 2022

भोपाल। भोपाल की सासंद साधवी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उनके मोबाइल पर दो नंबरों से आपत्तिजनक वीडियो भेजने वाले लोगों पर टीटी नगर पुलिस ने देर रात में एफ आईआर दर्ज कर ली है। अब पुलिस सायबर सेल की मद्द से दोनों मोबाइल नंबरों को ट्रेस करने में लग गई है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। टीआई चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक बी-29, 74 बंगला में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सासंद हैं। कल शाम करीब सात उनके मोबाइल नंबर पर दो अलग-अलग नंबरों से उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक वीडियो भेजे गए थे।


जब उन्होंने उस पर नंबर पर फ ोन लगाया तो वह धमकाने लगा। इस मामले को लेकर महिला सासंद ने देर रात थाने में लिखित शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ केस दर्ज किया। अभी तक पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है रात में ही एफ आईआर हुई है, इसलिए आज दोपहर तक आरोपियों को ट्रेस कर पकड़ लिया जाएगा। फि लहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

सारे उद्योगों को 1 यूनिट बिजली 10 रुपए में स्पेशल उद्योगों को 3.79 रुपए में प्रति यूनिट

Mon Feb 7 , 2022
सरकार के सौतेले व्यवहार से उद्योगपति दु:खी उद्योगपतियों की मांग-सारे उद्योगों को एक दर पर बिजली दी जाए उज्जैन। सरकार की बिजली के मामले दोहरी नीति से इंदौर-पीथमपुर के उद्योगपति दु:खी हैं, क्योंकि सारे उद्योगों को लगभग 10 रुपए प्रति यूनिट बिजली का भुगतान करना पड़ता है, जबकि कुछ स्पेशल उद्योगों को सिर्फ 3 रुपए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved