नई दिल्ली (New Delhi)। इंस्टाग्राम (Instagram) पर FIR दर्ज की गई है. एनसीपीसीआर (NCPCR) के निर्देश के बाद यह केस पोक्सो (POCSO) और आईटी एक्ट (IT Act) के तहत दर्ज कराया है. यह केस एक किस चैलेंज (Kiss Challenge) वीडियो के बाद दर्ज किया है. इसके लिए इंस्टाग्राम (Instagram) पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) के अमेरिका ऑफिस में नोटिस भेजा जा चुका है. हालांकि अभी Meta या इंस्टाग्राम की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह FIR पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में दर्ज की गई और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर Kiss Challenge पर एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में मां और बेटे को दिखाया है।
क्या है Kiss Challenge?
इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आमतौर पर कई चैलेंज के वीडियो वायरल होते हैं. इसी तरह का Kiss Challenge है. कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने किसिंग करते हुए अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए. हालांकि इस तरह के वीडियो दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं।
Instagram पर #kissingchallenge हैशटैग पर कई वीडियो मौजूद हैं. इन वीडियो में कई नौजवान किसिंग करते हुए नजर आए. हालांकि FIR में बच्चे को लेकर आपत्ति दर्ज की है और उसके अधिकारों का हनन बताया है. इस केस को नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) के आदेश पर रजिस्टर्ड किया है। इसको साल 2007 में शुरू किया था. NCPCR कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स एक्ट 2005 के तहत काम करता है।
NCPCR ने वीडियो देखा और उसके बाद दिए निर्देश
दरअसल, NCPCR को कुछ रिपोर्ट्स मिली और उसने वीडियो में पाया कि इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म पर किस चैलेंज नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मां और बेटे को दिखाया है. NCPCR ने माना कि इसमें Poco Act का उल्लंघन किया है. इसके बाद NCPCR ने इस FIR को दर्ज कराया है और अमेरिका स्थित Meta ऑफिस को नोटिस भी भेजा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved