img-fluid

पुलिस पर दबाव बनाने वाले भाजपा नेता पर भी एफआईआर

March 08, 2022

  • विवाहिता को मारकर फेंक दिया था कुएं में

इंदौर। महिला की ससुराल में निर्मम हत्या (brutal murder in in-laws) के मामले में जो भाजपा नेता पुलिस पर दबाव बनाकर आरोपियों को थाने से छुड़वा ले गया था, बाद में उसे भी पुलिस ने अन्य के साथ आरोपी बनाया है।

दरअसल देपालपुर के बेगंदा गांव (Beganda village of Depalpur) में वर्षा नामक विवाहिता की उसके पति मोहित ने हत्या कर दी थी और मोटरसाइकिल से लाश को घसीटते हुए कुएं में फेंक आया था। बाद में मोहित (mohit) ही थाने में वर्षा की गुमशुदगी की रिपोर्ट (missing report) लिखाने गया था। पुलिस ने शक के आधार पर मोहित और उसके घरवालों को थाने लाकर पूछताछ की।


इस दौरान मोहित का काका भाजपा नेता धर्मेंद्र (Dharmendra) पुलिस पर दबाव बनाने लगा और सभी को थाने से छुड़वाकर घर ले गया, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज (footage captured in cctv camera) के आधार पर पुलिस ने मोहित को दोबारा पकड़ा और पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया। पुलिस नेे भाजपा नेता पर भी कार्रवाई की, जो उसे राजनीतिक दबाव के चलते थाने से छुड़ा ले गया था। पुलिस ने मोहित, धर्मेंद्र, उसके बेटे सहित मोहित के माता-पिता को इस मामले में आरोपी बनाया है। हालांकि धर्मेंद्र पर हत्या की धारा नहीं लगाई।

Share:

थ्री लेयर मेट्रो की संभावना तलाशने सर्वे टीम आज इंदौर में

Tue Mar 8 , 2022
विजय नगर चौराहा से महू तक नागपुर की तर्ज पर बन सकता है एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर, मध्य क्षेत्र के अंडरग्राउंड पर भी हफ्तेभर में हो सकता है निर्णय, एमडी भोपाल रवाना इंदौर। नागपुर की तरह इंदौर में भी बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) से होते हुए महू तक थ्री लेयर एलिवेटेड मेट्रो (three layer elevated metro) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved