इंदौर। सडक़ हादसे में युवक की मौत को लेकर वॉट््सऐप स्टेटस पर टिप्पणी करने वाले गौतमपुरा के एक युवक को पुलिस चंद्रावतीगंज ने गिरफ्तार किया है। वहीं उसके एक साथी की भी तलाश की जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने थाना घेरकर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की थी।
देहात एसपी भगवतीसिंह बिरदे ने बताया कि विशाल पिता अनिल पटेल निवासी टटवासा उज्जैन परसों रात सांवेर से चंद्रावतीगंज जा रहा था। इसी बीच वह चंद्रावतीगंज और ग्राम बालिया के बीच पडऩे वाली पुलिया से टकराकर जख्मी हो गया था, जिसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गौतमपुरा के ग्राम रुद्रिया निवासी नायता समाज के इरफान पटेल ने वॉट््सऐप स्टेटस पर मृतक विशाल के रिश्तेदार आशीष पटेल को स्क्रीन शॉट लेकर पोस्ट की थी कि मत उड़ो सालों, अच्छे-अच्छे पहलवानों की मौत ऐसे ही होती है। इसके बाद कल जब मृतक के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने चंद्रावतीगंज थाने पहुंचकर हंगामा किया और इरफान के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। उनका कहना था कि जिसने यह पोस्ट डाली है, उसी ने हत्या की होगी। रात को पुलिस ने इरफान को पकड़ लिया, जबकि आशीष की तलाश की जा रही है। आज पुलिस घटना स्थल देखकर जांच करेगी और देखेगी कि यह हत्या है या एक्सीडेंट।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved