बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) पुलिस (Police) ने एआईसीसी महासचिव (AICC General Secretary) रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (State Congress President) डी.के. शिवकुमार (DK Surjewala) और विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) सिद्धारमैया (Siddaramaiah) व 32 अन्य (32 Others) के खिलाफ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavraj Bommai) के आवास की घेराबंदी करने के लिए अवैध रूप से इकट्ठा होने के संबंध में एफआईआर (FIR) दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस ने 13 अप्रैल को सीएम बोम्मई के आवास की घेराबंदी करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था, हालांकि कांग्रेस नेताओं को बीच में ही रोक दिया गया था। उन्हें गिरफ्तार कर बाद में छोड़ दिया गया।
पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा को एक ठेकेदार की आत्महत्या के लिए तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेराबंदी करने का निर्णय लिया गया था। ठेकेदार ने ईश्वरप्पा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।
शिवकुमार ने कहा, “पुलिस ने हमें सीएम बोम्मई के आवास के रास्ते में गिरफ्तार किया और बाद में रिहा कर दिया। अब उन्होंने एक प्राथमिकी दर्ज की है। पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा ने विरोध मार्च निकालने और विरोध प्रदर्शन करने के लिए निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। उन पर कोई मामला क्यों नहीं है ?”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved