मुंबई: मुंबई पुलिस ने रैपर उमेश खड़े पर एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि उमेश ने एक गाना गाया है जो कि कथित तौर पर सरकार और प्रशासन के खिलाफ है. महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते में कथित तौर पर सरकार के खिलाफ गाना गाने को लेकर दूसरे रैपर पर केस दर्ज हुआ है.
ताज़ा मामले में शिकायत मुंबई पुलिस के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिक के अधिकारी ने शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत के आधार पर सात अप्रैल को रैपर उमेश खड़े के खिलाफ एफआईआर हुई. उमेश वडाला एरिया में रहता है. रैपर पर गाना ‘भोंगली के जनता’ (लोगों के जूझने पर बनाया गया है गाना) को लेकर केस दर्ज हुआ है.
View this post on Instagram
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक उमेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट शंभू (Shambho) पर गाना अपलोड किया था, जोकि वायरल हो गया था. उमेश पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 505(2) (दो वर्गों के बीच दुश्मनी, नफ़रत बढ़ाने के मकसद से कही गई बात), 504 (शांति भंग करने की कोशिश) और आईटी क़ानून की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस ने 6 अप्रैल को उमेश को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. केस दर्ज करने के बाद रैपर को नोटिस दिया गया है और ज़रूरत पड़ने पर पूछताछ में सहयोग करने के लिए कहा गया है.
View this post on Instagram
जितेंद्र आव्हाड ने कही ये बात
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि उमेश खड़े के गाने में कुछ भी आपत्तीजनक नहीं है. इससे पहले पांच अप्रैल को अंबरनाथ पुलिस ने रैपर राज मुंगसे के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोप लगा कि रैपर ने वर्तमान शिवसेना-बीजेपी सरकार के खिलाफ बिना किसी का नाम लिए आपत्तीजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved